खबर छत्तीसगढ़ 29
करंजी पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार
सूरजपुर दतिमा मोड़- पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने का आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। युवती कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है जिसका उर्म 20 वर्ष है। जानकारी हो कि करंजी चौकी क्षेत्र के बरौल गांव के रहने वाला आरोपी लल्लू राम प्रजापति पिता राजेन्द प्रसाद उर्म 18 वर्ष ने शादी का झांसा देकर लगातार युवती से संबंध बनाता रहा। युवती ने जब शादी करने के लिए कहा तो आरोपी शादी करने से मुकर गया। युवती ने आरोपी के खिलाफ पिछले दिनों रिपोर्ट दर्ज कराई थी। करंजी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस कार्रवाई में करंजी चौकी प्रभारी संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक हरविंदर सिंह, देवा राजवाडे, परमार सिंह, जवाहर सिंह आरक्षक बृजलाल राजवाड़े, खेलन, रामदेव, रेवती व नीरज सकिय रहे।
