IMG-20250923-WA0020.jpg

सूरजपुर भाजपा के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित

 



सूरजपुर,सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी सूरजपुर ग्रामीण मंडल के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई में मंडल अध्यक्ष विजय नारायण राजवाड़े के नेतृत्व और जनपद पंचायत अध्यक्ष स्वाति सिंह के मुख्य आतिथ्य, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संत सिंह के विशिष्ट आतिथ्य, सरपंच मनोज सिंह व दिलीप सिंह की उपस्थिति में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।विर में उपस्थित चिकित्सकों ने मरीजों का शुगर, बीपी, एचबी, सिकलिन सहित अन्य मौसमी बीमारियों का जांच कर नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया। ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे शिविर को अत्यंत उपयोगी बताते हुए लोगों ने भाजपा मंडल की पहल की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान विजय नारायण राजवाड़े ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता समाज की भलाई और जनहितकारी कार्यों में सक्रिय रूप से भागीदारी निभा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला गैस योजना सहित कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सूरजपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष, *संत सिंह* ने शिविर को संबोधित करते हुए युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। संत सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है और जनहित की महत्वाकांक्षी योजनाएं सीधे गांव-गांव तक पहुंच रही हैं।
मुख्य अतिथि स्वाति सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आम जनता के उत्थान के लिए पूरी तरह समर्पित है और गांव की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने भी अपना स्वास्थ्य जांच कराया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश राजवाड़े व आभार प्रदर्शन नीरज गुप्ता ने व्यक्त किया। इस आयोजन ने न केवल ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराईं, बल्कि उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से भी अवगत कराया। इस कार्यक्रम के दौरान जीतराम कुशवाहा, राजेश केसरी, केदार प्रसाद राजवाड़े, रूपलाल राजवाड़े, रामदास सिंह, तिलक राम राजवाड़े, भूपेन्द्र राजवाड़े, गौतम राजवाड़े, विनोद राजवाड़े, अमरजीत राजवाड़े, रामभरोस विश्वकर्मा, जगधारी राजवाड़े व हिरेन्द्र सिंह सहित डॉ. मीना सोनी, डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. बृजलाल पटेल, दिनेश राजवाड़े, मनीष दीपक साहू, मारूतीनंदन चक्रधारी, निलेश साहू, विजय राय, अंजू मीणा, आरती झारिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *