IMG-20250911-WA0014.jpg

वन विभाग ने अचीवर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन।

इसका उद्देश्य पक्षियों के संरक्षण एवं हाथी मानव दृदृं पर, कार्यक्रम आयोजन करके विद्यार्थियों को जागरूक करना।

सूरजपुर /प्रतापपुर:– जिले के वन परिक्षेत्र प्रतापपुर अंतर्गत वन विभाग की ओर से अचीवर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन  कराया गया।
ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम 10/9/2025 को मुख्य वन संरक्षण सरगुजा वनवृत्त व्ही,माथेस्वरन के मार्गदर्शन में तथा वनमंडला अधिकारी सूरजपुर पंकज कमल नेतृत्व में पक्षियों के संरक्षण
एवं हाथी मानव दृदृं पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजीत कर विद्यार्थियों को जानकारी देना था


वन परिक्षेत्रा अधिकारी ने विद्यार्थियों को विस्तार से समझाया।

हाथी के सामान्य व्यवहार, हाथियों से मुठभेड़ के दौरान किए जाने वाले बचाओ ,मानव हाथी दृदृं प्रबंधन करने तथा हाथियों से सुरक्षा के उपाय के बारे में बताया कहा गांव में हाथी घुसने के दौरान हाथियों से  दूरी बनाए और किसी भी प्रकार की हाथियों से छेड़खानी ना करे जिससे हाथी उग्र हो और हमला करे ।

वन्यप्रणाली स्नेक मैन सरगुजा सत्यम द्विवेदी ने कहा।

सरगुजा अंचल में सामान्य रूप पाए जाने वाले पक्षियों के बारे में बताया तथा विषैला सांपों की जानकारी पहचान तथा उनसे सुरक्षा एवं सावधानी के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा कर बच्चों को समझाया

कार्यक्रम में उपस्थित रही विशेषज्ञ प्राची उपाध्याय ने बताया

सरगुजा आंचल में आने वाले प्रवासीय पक्षियों के संबंध में  बच्चों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से
प्रस्तुतिकरण करते हुए पक्षियों को पहचानने की तकनीक तथा गिद्ध संरक्षण के संबंध में विद्यार्थियों के द्वारा पक्षियों से संबंधित प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का विशेषज्ञ के द्वारा रोचक ढंग से बच्चों को समझाया

इस कार्यक्रम में अचीवर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री अशोक तिवारी,एवं स्कूल के समस्त स्टाफ शिक्षक वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के समस्त कर्मचारी जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *