खबर छत्तीसगढ़ 29
आखिरकार किया गया जिला कार्यकारिणी गठन
दिनांक – 06/09/2025
बहुप्रतीक्षित जिला कार्यकारिणी का गठन अंततः कर दिया गया,,इसको लेकर काफी अरसे से कयास लगाए जा रहे थे,,विश्व का सबसे बड़ा परिवार कहें जाने वाला भारतीय जनता पार्टी के परिवार में जिम्मेदारी को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे और कार्यकर्ताओं में काफी उत्सुकता थी,,इस कार्यकारिणी की मांग जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद एक वर्ष से की जा रही थी,, काफी आशाएं भी सदस्यों को थी जिसपर आज विराम लग गया,, इस कार्यकारिणी में 6 उपाध्यक्ष 2 महामंत्री 6 मंत्री 1 कोषाध्यक्ष सहित 23 लोगों को स्थान दिया गया है,,इसको लेकर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नई जिम्मेदारी का मिलना एक चुनौती है और संगठन के कार्यों पर खरा उतरना ही महत्वपूर्ण है,,कार्यकारिणी को लेकर वर्तमान व पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा की भाजपा एक परिवार की तरह कार्य करती है और परिवार में समय समय पर जिम्मेदारी और जवाबदेही तय होती रहती है और सभी को मौका कार्य करने का दिया जाता है,,,
बाइट – शशिकांत गर्ग,,,,नव नियुक्त जिला महामंत्री,, भाजपा,, सूरजपूर
बाइट – मुरली मनोहर सोनी,, जिलाध्यक्ष भाजपा
