खबर छत्तीसगढ़ 29

0
IMG_20250901_17495797.jpeg

उचित मूल्य दुकान संचालकों का प्रदर्शन ,,कहा आर्थिक समस्या से हम जूझ रहे,,मार्जिन मनी बढ़ाने की मांग
 

सूरजपुर

दिनांक – 01/09/2025

जिले के समस्त उचित मूल्य दुकान संचालकों ने अपनी तीन सुत्रिय मांगों को लेकर आज रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा,,,जहां इसको लेकर राशन संचालकों ने कहा कि आज की मंहगाई के दौर में जों कमिशन दिया जा रहा है उससे परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल है,,वही अन्य राज्यों तीन सौ रुपए प्रति क्विंटल बेसिक मार्जिन मनी दी जा रही है जिसको छत्तीसगढ़ में भी लागू किया जाना चाहिए,, हमें पिछले आठ माह से कमीशन की राशि का भुगतान नहीं हुआ है हमारी समस्याओं को देखते हुए तत्काल भुगतान किया जाना चाहिए,, जिले के समस्त संचालकों को पिछले साल के बरदाना राशि का भुगतान आज तक नहीं किया गया है इसका भी भुगतान तत्काल कराया जाए,, संचालकों ने कहा कि आज जिस तरह हम आर्थिक परेशानी झेल रहे हैं और कोई सुध नहीं ले रहा है यदि हमारी मांगे समय रहते पूरी नहीं कि गई तो हम उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे,,,,,

बाइट – मोहर लाल जायसवाल,, जिला अध्यक्ष,, उचित मूल्य दुकान संचालक संघ

बाइट – आशीष गुर्जर,, कोषाध्यक्ष,, उचित मूल्य दुकान संचालक संघ

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *