IMG-20250830-WA0009.jpg

पुलिस चौकी सलका -उमेश्वरपुर टीम के द्वारा लगातार,साइबर फ्रॉड और अवैध प्रवासियों के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान,



सूरजपुर।  पुलिस चौकी सलका -उमेश्वरपुर के चौकी प्रभारी संजय यादव और उनकी टीम के द्वारा लगातार क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को सायबर फ्राड के खिलाफ जागरूक किया जा रहा हैं।। इसी क्रम में आज  हायर सेकेंडरी स्कूल सलका में साइबर फ्रॉड के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 250 छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। चौकी प्रभारी संजय यादव ने डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां और सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान छात्रों को ऑनलाइन ठगी, फिशिंग और अन्य साइबर खतरों से सतर्क रहने की सलाह दी गई। इसी कड़ी में, साप्ताहिक बाजार पार्वतीपुर में भी पुलिस ने ग्रामीणों के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड के तौर-तरीकों और बचाव के उपायों के बारे में समझाया गया। साथ ही,अवैध प्रवासियों की पहचान और उनसे संबंधित सूचनाओं के लिए टोल-फ्री नंबर (18002331905) के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया  गया। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की, कि  अवैध प्रवासियों और उनकी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना इस नंबर पर दें, ताकि अवैध प्रवास पर प्रभावी करवाई  की सके।

यह अभियान न केवल स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को जागरूक करने में सफल रहा, बल्कि समाज में सुरक्षा और सतर्कता का संदेश फैलाने में भी महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *