IMG-20250829-WA0013.jpg

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर आज 20 कृषक बंधुओं को मछली बीज किया गया प्रदाय

सुशासन त्यौहार के अवसर पर मत्स्य बीज के मांग वाले आवेदकों को भी मिला मत्स्य बीज

शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र बसदेई से पात्र हितग्राहियों को 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है मत्स्य बीज

सूरजपुर/29 अगस्त 2025/ मछली बीज प्रदाय करने के लिए सुशासन त्यौहार के अवसर पर कृषक बंधुओं द्वारा मत्स्य विभाग को आवेदन दिये गये थे। वर्षा ऋतु को मत्स्य पालन के लिए उपयुक्त मानते हुए विभाग द्वारा मछली बीज का वितरण कृषकों के आवेदनों के आधार पर किया जा रहा है। जिसके तहत आज लगभग 20 कृषकों बंधुओं को मत्स्य बीज हेतु मछली वितरण किया गया है। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश के अनुपालन में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर मत्स्य पालन के लिए पात्र कृषक बंधुओं को मछली बीज प्रदाय किया जायेगा। जिले के विभिन्न विकासखंडों से प्राप्त कृषकों के आवेदन के आधार पर मछली बीज का वितरण किया जा रहा है। निश्चित तौर पर इस पहल से जिले के मत्स्य पालकों को लाभ मिलेगा तथा मत्स्य उत्पादन में वृद्धि होगी।

कृषकों की मांग के अनुसार शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र बसदेई से पात्र हितग्राहियों को 50 प्रतिशत अनुदान पर मत्स्य बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। आज के बीज वितरण कार्यक्रम में कृषक श्री धन साय ग्राम तिलसिवा, सुंदर लाल ग्राम गोपालपुर, नेतलाल रजवाड़े, बेदेश्वर प्रसाद ग्राम राजापुर, धनधारी ग्राम सुदामानगर, करम साय ग्राम लटोरी, मयंक साहू ग्राम बरबसपुर, मालिक राम ग्राम लटोरी सहित अन्य कृषकों को मत्स्य बीज प्रदाय किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *