खबर छत्तीसगढ़ 29
जागरूकता
नवजीवन, महिला रक्षा, सायबर काप को लेकर जिले के कप्तान की स्कुलो में चलाई जा रही जागरूकता अभियान
प्रदेश में इन दिनों महिला सशक्तिकरण सायबर सुरक्षा व नवजीवन के तहत नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं,,,इसके लिए विभिन्न स्थानों के साथ स्कूलों में भी आने वाले समय को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं,,,इसको लेकर आज जिले के साधुराम स्कूल में भी आयोजन किया गया,,,जिसमें बच्चों को सायबर सुरक्षा के साथ छात्राओं को सशक्त बनाने व नशें से दूर रहने की जानकारी उपलब्ध कराई गई,,इसको लेकर जिले के कप्तान प्रशांत ठाकुर ने कहा कि जिस तरह देश के साथ प्रदेश में सायबर अपराध घटित हो रहें हैं और लोगों को आर्थिक नुकसान के साथ जीवन से हाथ धोना पड रहा है,,साथ ही महिलाओं को भी आज के समय को देखते हुए शसक्त मजबूत व सचेत बनाने प्रयास किया जा रहा है,,वही आज के समय में नशें की बढ़ती वारदातें व नशें के हालात में बढ़ती दुर्घटना को देखते हुए इस पर पूर्णतः रोक लगाने व नव पीढ़ी को जागरूक कर इससे दूर करने के साथ स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है,,इस कार्यक्रम को लेकर साधुराम स्कूल के डायरेक्टर ने बताया कि जिले की पुलिस के द्वारा लगातार दो तीन माह से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसको देखते हुए पुलिस से समन्वय स्थापित कर इसका लाभ विद्यालय के बच्चों को प्राप्त करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया,,जहां बच्चों को निश्चित ही इसका लाभ मिलेगा और बच्चे अपने घरों के साथ आस पड़ोस के लोगों को जानकारी देंगे जिससे बढ़ते अपराध और नशाखोरी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी व बच्चों के भविष्य सुरक्षित होंगे,,,,
बाइट – प्रशांत ठाकुर,,डी आई जी सह एस एस पी,, सूरजपुर
बाइट – राहुल अग्रवाल,, डायरेक्टर,, साधुराम विद्या मंदिर स्कूल,, सूरजपूर
