खबर छत्तीसगढ़ 29
मेधावी छात्र कमलकांत यादव का चयन शासकीय मेडिकल कॉलेज कोरबा में,,नीट इग्जाम क्लियर कर बढ़ाया शहर का मान,,पिता भी पुलिस विभाग में दे रहे सेवाएं,, पुलिस विभाग भी गौरवान्वित महसूस कर रहा कमलकांत के इस प्रयास से,,
सूरजपूर – सूरजपूर जिले के जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 01 के रहने वाले कमलकांत यादव ने नीट का इग्जाम क्लियर कर पूरे शहर का मान बढ़ाया है,, कमलकांत के इस मेहनत और प्रयास से उन्हें शासकीय मेडिकल कॉलेज कोरबा में प्रवेश मिला है,,कमलकांत के इस मेहनत से सारे शहरवासियों में खुशी का माहौल है,,दरअसल सूरजपुर जिला मुख्यालय के रहने वाले कमलकांत यादव पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक के पद पर तैनात प्रधान आरक्षक क्रमांक 141 मुकेश यादव के पुत्र हैं,, मुकेश यादव इस समय झीलमीली थाने में अपनी सेवाएं दे रहे हैं,, परिजनों ने बताया कि कमलकांत शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं,,और उन्होंने हर क्लास में टाप किया है,,जहां परिजनों के अनुसार इस आनलाइन गेमिंग की दुनिया से परे कमलकांत रोजाना 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करते थे और इसका परिणाम आज सामने है,, गौरतलब है कि कमलकांत के स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में जानकारी मिलने पर सभी पुलिस विभाग के अफसरों ने बधाई दी,, और वही स्थानीय झीलमीली थाने में केक काटकर व एक दुसरे को मिठाई खिला इस कमलकांत के सलेक्शन पर खुशी जाहिर की गई,,कमलकांत ने इस सफलता का श्रेय परिजनों और गुरू जनों को दिया है,, वही प्रधान आरक्षक मुकेश यादव ने जिले के कप्तान की पुलिसिंग व्यवस्था की सराहना की जिससे की उन्हें परिजनों को समय देने का अवसर प्राप्त हुआ और आज यह परिणाम मिला,,,,
