IMG-20250816-WA0004.jpg

420 का मामला दर्ज होने वाले सीईओ प्रतापपुर का का पर भर देने पर जमकर हो रहा है विवाद जनप्रतिनिधियों ने मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी

प्रतापपुर/ जनपद पंचायत प्रतापपुर में विवादित अधिकारी जय गोविंद गुप्ता को सीईओ का प्रभार सौंपे जाने का आदेश अब बड़े विवाद का रूप ले चुका है। इसके विरोध में जनपद पंचायत अध्यक्ष सुखमनिया आयाम, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य एवं अधिकांश ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने मुख्य सचिव, आदिम जाति कल्याण विभाग रायपुर को लिखित ज्ञापन सौंपते हुए पदस्थापना को तत्काल निरस्त करने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि प्रतापपुर जनपद आज प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में चौथे स्थान पर पहुंचकर नया मुकाम हासिल कर चुका है। वर्तमान प्रभारी सीईओ डॉ. नृपेंद्र सिंह ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कुछ पंचायतों को नियमबद्ध तरीके से कार्य करने सख्ती दिखाई थी, जिससे कुछ सरपंच असंतुष्ट अवश्य हुए और बार-बार हटाने की मांग कर रहे थे। लेकिन अधिकांश जनप्रतिनिधियों का मानना है कि जनपद की प्रगति को देखते हुए किसी विवादित और भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारी को यहां पदस्थ करना उचित नहीं है।

गौरतलब है कि जय गोविंद गुप्ता पूर्व में मैनपाट जनपद में सीईओ रहते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना की 11.60 लाख रुपये की राशि गबन करने के आरोपी हैं। इस मामले में थाना कमलेश्वरपुर में अपराध क्रमांक 55/24 अंतर्गत धारा 420 और 409 भादवि के तहत अपराध दर्ज है और मामला उच्च न्यायालय बिलासपुर में विचाराधीन है।

जनप्रतिनिधियों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि विवादित सीईओ का प्रभार प्रतापपुर को दिया गया तो व्यापक स्तर पर उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा। उनका कहना है – “विवादित सीईओ हटाओ, प्रतापपुर बचाओ” अब जनआंदोलन का नारा बनेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *