खबर छत्तीसगढ़ 29
सूरजपुर पुलिस द्वारा लगातार चलाया जा रहा नशा मुक्ति अभियान,,नशे को ना और जिंदगी को हां कहने चौकी लटोरी क्षेत्र के हीराडबरी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश व चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन,,,
सूरजपुर – जिले के उमनि,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर सर के संवेदनशीलता की युवा वर्ग नशे के गिरफ्त में फंसते जा रहा है इसी तारतम्य में क्षेत्र में खेलों का आयोजन करने हेतु निर्देशित करने पर आज दिनांक 3 /8 /2025 को चौकी लटोरी अंतर्गत ग्राम हीराडबरी में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन चौकी लटोरी पुलिस के द्वारा किया गया जिसमें ग्राम अनुज नगर तथा संबलपुर के बीच फुटबॉल का फाइनल मैच खेला गया जिसमें विजेता अनुज नगर उपविजेता, संबलपुर,रहे, दोनों टीम के खिलाड़ियों को शील्ड ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित करते हुए बोला गया कि खेल को हमेशा खेल की भावना में खेले तथा नशे से अपने समाज को तथा लोगों को दूरी बनाए रखने हेतु कार्य करते रहें, इस कार्यक्रम में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण केराम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश्वर पैकरा जी, मंडल अध्यक्ष लटोरी ठाकुर पैकरा जी, महिला महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूतन विश्वास, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन शर्मा जी, संबलपुर सरपंच कवल बिहारी सिंह, पूर्व बीडीसी हरि सिंह, नरेश चौधरी, आसपास के ग्रामीण जन, लटोरी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता, एवं दिलेश्वर, अंबिका सिंह सुनील एक्का, सोभनाथ कुशवाहा, संतोष जायसवाल, मनोज भोला, उपस्थित रहे।







