IMG_20250801_13111798.jpeg

हाइड्रो पावर प्लांट द्वारा बनाई गई बांध कृषकों और आमजन के लिए के लिए बनी परेशानी बांध के द्वारा पानी रोकने से लोगों के खेतों में भरा डेढ़ सौ एकड़ की खेती बर्बाद पानी से रास्ता भी हुआ बाधित,,दाह संस्कार के लिए भी किनारा नहीं मिल रहा ग्रामीणों को





सूरजपुर में भैयाथान क्षेत्र के पासल गांव समेत कई गांव के सैकड़ो किसानो के कृषि भूमि में जल भराव के कारण धान के फसल हेतु किया गया थरहा बर्बाद हो गया हैं,,जहां किसानों का आरोप है कि रिंहद नदी के किनारे हाइड्रो पावर प्लांट कंपनी के द्वारा डेम का निर्माण किया गया है,, जिसके द्वारा नदी का पानी रोकने के कारण डेम का पानी सैकड़ो किसानों के खेत में पहुंच गया और जल भराव के कारण किसानों के फसलों को नुकसान हुआ है,,जहां हाइड्रो पावर प्लांट के द्वारा बिजली उत्पादन करने के लिए पानी को रोका गया है लेकिन अब यह प्लांट के नजदीकी गांव जैसे पासल,भैयाथान,हर्रापारा, झिलमिली व सत्यनगर के ग्रामीण किसानों के लिए मुसीबत बन गई है,,जहां किसानों की लगभग डेढ़ सौ एकड़ की खेती बर्बाद हो चुकी है तो वहीं ग्रामीणों को दाह संस्कार हेतु जगह भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है,,जिंहा ग्रामीणों के लिए दोहरी मार पावर प्लांट के कारण हों रही है,,ऐसे में कंपनी के द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा,,जहां जनपद सदस्यों व उपाध्यक्ष के साथ किसानों के द्वारा कलेक्टर से शिकायत की गई है,,ऐसे में कलेक्टर ने पावर प्लांट की जांच कर ग्रामीणों की समस्या को दूर करने की बात कही है,,

वन टू वन आवेदन देने आए ग्रामीणों के साथ

बाइट -1- राजीव प्रताप सिंह,, जनपद उपाध्यक्ष,,भैयाथान
बाइट -2- अभय प्रताप सिंह,, पूर्व जनपद सदस्य भैयाथान

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *