IMG-20250727-WA0004.jpg

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के बाद कांग्रेस नेत्री शशि सिंह की फोटो वायरल… इस बार रोपा लगाने की ‘असल’ तस्वीर आई सामने,

शशि सिंह छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद के बड़े नेता और जोगी शासन काल के कैबिनेट मंत्री दिवंगत तुलेश्वर सिंह की बेटी हैं और पिता की राजनीति विरासत को संभालने के लिए उन्होंने राजनीति की शुरुआत की है.,,



सूरजपुर,छत्तीसगढ़ का सरगुजा संभाग धान की विभिन्न किस्मों के लिए पुराने जमाने से चर्चित रहा है. यहां के खुशबूदार धान भले ही लोगों की पसंद हो. लेकिन, इन दिनों यहां के धान की खुशबू छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक अलग खुशबू बिखेर रही है. अभी प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का बीड़ा उठाने वाली पोस्ट पर बहस थमी ही नहीं थी कि सरगुजा के सूरजपुर की ही एक उभरती नेत्री का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वायरल हो रहा है.

युवा नेत्री की खेती वायरल
इन दिनों झमाझम बारिश के साथ धान के तैयार बीड़ा को उखाड़ कर खेत में रोपाई करने का काम पूरे छत्तीसगढ़ में जारी है. इसके साथ हमेशा की तरह कुछ नेता भी धान रोपाई में व्यस्त नजर आ रहे हैं. लेकिन फोटो खींचाकर वायरल होने की लिए और चर्चा में आने के लिए. इन्हीं नेताओं की फेहरिस्त में कांग्रेस की युवा नेत्री शशि सिंह का नाम भी जुड़ गया है.

शशि सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पांच फोटो पोस्ट की है, जिनमें एक फोटो में वो धान के बीड़ा को खेत में उछालते नजर आ रहीं हैं. दूसरे फोटो में वो धान को खेत में रोपते दिख रही हैं. लेकिन इस पोस्ट में कोई लंबे समय का वीडियो नजर नहीं आ रहा है, जिससे कि ये तय हो सके कि शशि सिंह ने ये फोटो केवल पब्लिसिटी के लिए पोस्ट की है, या फिर वो सच में खेती-किसानी में दिलचस्पी रखती हैं. खैर, इस शोध के विषय पर ज्यादा चर्चा ना करते हुए आप जान लीजिए कि आखिर शशि सिंह कौन हैं.

पिता की विरासत संभाल रही हैं शशि
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर की रहने वाली कांग्रेस की युवा नेत्री शशि सिंह राहुल गांधी की पदयात्रा में उनके साथ चलने के बाद चर्चा में आई थी. इसके बाद पहले उन्होंने सूरजपुर से विधानसभा टिकट मांगा, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला और बाद में कांग्रेस ने उन्हें सरगुजा लोकसभा से अपना प्रत्याशी बनाया. लेकिन वो संगठन में खींचतान और खेमेबाजी के कारण चुनाव हार गई थीं.,,
गौरतलब है कि शशि सिंह छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद के बड़े नेता और जोगी शासन काल के कैबिनेट मंत्री दिवंगत तिलेश्वर सिंह की बेटी हैं और पिता की राजनीति विरासत को संभालने के लिए उन्होंने राजनीति की शुरुआत की है.
*लक्ष्मी राजवाड़े के मामले में बैकफुट पर कांग्रेस*
सूरजपुर की भटगांव विधानसभा से विधायक और प्रदेश की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के परम्परागत कृषि प्रेम वाले वीडियो को कांग्रेस नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया ने चर्चा में लाया. लेकिन बाद में विस्तार न्यूज की पड़ताल की वजह से उनको बैंकफुट पर जाना पड़ा था. इसमें ये दिखाया गया था कि वो धान का रोपा नहीं लगा रही थीं, बल्कि धान के तैयार पौधों को रोपाई के लिए उखाड़ रहीं थीं. इसे बीड़ा उठाना कहा जाता है. खेत में पानी भरे रहने के कारण महिलाएं खेत में अक्सर किसी ऊंचे सामन, कुर्सी या पीढ़ा पर बैठकर बीड़ा उठाती हैं! जो लक्ष्मी राजवाड़े भी कर रही थीं.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *