खबर छत्तीसगढ़ 29
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैयाथान के तत्वाधान बिजली बढ़ोतरी को लेकर किया विरोध प्रदर्शन,,
सूरजपुर जिले के भैयाथान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैयाथान के तत्वाधान में भाजपा सरकार में लगातार बढ़ती बिजली की किमतों के खिलाफ भैयाथान सबस्टेशन बिजली आपूर्ति संचालन में लापरवाही से स्थानीय जनो को होने वाली समस्याओं को लेकर आज उप कनिष्ठ अभियंता कार्यालय करकोटी भैयाथान का घेराव एवं SDM साहब के हाँथो ज्ञापन सौंपा गया इस एकदिवसीय धरना कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े ज़ी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैयाथान अध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ज़ी, नूर आलम जी संतोष सारथी जी नीरज सिंह जी आशीष प्रताप सिंह जी राजमोहन रजवाड़े दिलीप जायसवाल पार्थ सिंह विनय पावेल विकाश गुप्ता राजेश देवांगन सूरज लाल बाबूलाल नाविक सुनील कुमार गोलू पैकरा खलील अंसारी एवं बड़े संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे…!
