IMG-20250703-WA0033.jpg

जिला प्रशासन के त्वरित कार्रवाई से सोलर पंप हुआ क्रियाशील

चपदा के कृषक रामधन पण्डो ने प्रशासन का किया आभार व्यक्त


सूरजपुर/03 जुलाई 2025/ सौर सुजला योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में ओड़गी के ग्राम-चपदा के हितग्राही श्री रामधन पण्डो द्वारा 03 एच.पी./सबमर्सिबल क्षमता का सोलर पंप लगवाया गया था।स्थापित सोलर पंप खराब होने के वजह से अकार्यशील था।ग्राम चपदा के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन को श्री रामधन पण्डो ने अपनी समस्या बताई, कलेक्टर ने इसे तुरंत संज्ञान मे लेकर क्रेडा के संबंधित अधिकारी को त्वरित सुधार हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर के निर्देश के अनुपालन में क्रेडा विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और सोलर पंप को कार्यशील किया गया, वर्तमान में संयंत्र कार्यशील है। जिससे हितग्राही ने जिला प्रशासन के इस पहल पर खुशी जाहिर की है। उसने बताया है कि अब वह बिना किसी रुकावट के खेती कर सकता है। इस कार्य के लिए रामधन पण्डो ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *