IMG-20250702-WA0011.jpg

स्कूली बच्चों ने किया खड़गवां चौकी का भ्रमण,प्रभारी ने समझाया पुलिस के काम करने का तरीका


एक निजी स्कूल के बच्चों ने शिक्षकों के साथ खड़गवां पुलिस चौकी का भ्रमण किया।प्रभारी योगेंद्र जायसवाल ने उन्हें पुलिस के काम करने का तरीका समझाया तथा कानून की जानकारी दी।स्कूल प्रबंधन ने प्रभारी के स्थानांतरण पर उपहार के साथ शुभकामनाएं भी दीं।


बुधवार की सुबह  वैष्णवी ग्रुप आफ स्कूल के प्राचार्य आशीष कुमार गुप्ता,उप प्राचार्य निक्की गुप्ता, शिक्षक पंकज कुमार मिश्रा, शारदा मरावी के साथ सभी बच्चे पुलिस चौकी पहुंचे।एक एक करके उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से मुलाकात की।बच्चों ने प्रभारी योगेंद्र जायसवाल से कहा कि पुलिस की भूमिका हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है,आप लोगों की वजह से हम हर जगह सुरक्षित हैं।हमारी इच्छा थी कि कुछ समय आप सभी के बीच हम सब गुजारें और करीब से देखें।योगेंद्र जायसवाल ने बच्चों से कहा कि पुलिस चौबीस घंटे आम जनता की सेवा के लिए होती है।हमारी कोशिश होती है कि अपराध पर लगाम लगे,विभिन्न तरीके से आम लोगों की मदद कर सकें।उन्होंने कहा कि आप सभी बड़े होकर एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाना और हमेशा कानून के साथ रहते हुए देश के लिए काम करना।उन्होंने बच्चों से यातायात के नियमों का पालन करने,नशा से दूर रहने,अपराध रोकने में पुलिस की मदद करने सहित अन्य बातें कहीं।इस दौरान स्कूल के अन्य शिक्षकों के साथ पुलिसकर्मी मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *