खबर छत्तीसगढ़ 29
डैम डुबने से दो बच्चों की मौत
लोकेशन – सूरजपुर
रिपोर्टर – रमीज राजा खान
दिनांक – 29/05/2025
जिले के नयनपुर स्थित मोहरा डैम में नहाने गए दो बच्चों की डुबने से मौत हो गई है,,जहां कल से पुलिस और डीडीआर एफ की टीम डुबे बच्चों की रेस्क्यू करने में जुटी हुई थी,,वही एक बच्चे का शव सुबह रेस्क्यू किया था,,वही एक और बच्चे का शव रेस्क्यू कर लिया गया है,, दरअसल सूरजपुर के वार्ड क्रमांक 12 भट्ठापारा के रहने वाले बच्चे अपने 8-10 दोस्तों के साथ नयनपुर स्थित मोहरा डैम में नहाने गए थे जहां एक बच्चे को डुबता देख दूसरे बच्चे ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह खुद भी डुब गया,,जहां दोनों डुबे बच्चों की तलाश कल से जारी थी,,और आज इन बच्चों के शवों की रेस्क्यू कर ली गई है,, जहां बताया कि गहरे पानी में चलें जाने से दोनों बच्चों की मौत हो गई,,जहां पुलिस मामले की अग्रीम कार्यवाही में जुटी है,, गौरतलब है कि इस डैम में पहले भी कई बच्चों के डुबने के मामले सामने आ चुके हैं जिसे देखते हुए लोगों में यह मांग उठ रही है कि उक्त क्षेत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया जाए,,,,,

