img-20250520-wa0033.jpg

सूरजपुर में सनसनीखेज घटना विराट सॉल्वेंट प्लांट व राइस मिल नेवरा में दर्जनों से अधिक लोगों ने मचाया उत्पात  पच्चीस लाख की लूट संचालक के परिवार के साथ मारपीट

सूरजपुर, 20 मई 2025 (ब्रेकिंग)। जिले में एक सनसनीखेज विवाद की घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। शहर से कुछ दूरी पर ग्राम नेवरा में संचालित विराट साल्वेंट प्लांट व राईस मिल में करीब दर्जन भर से अधिक  लोगों के एक समूह ने  धावा बोलकर तोड़फोड़ और लूटपाट की। इस दौरान प्लांट के संचालक परिवार के सदस्यों में शामिल आशीष मित्तल और अमन मित्तल से भी विवाद व मार-पीट की घटना सामने आई है, जिसकी अधिकारीक पुष्टि हम नहीं करते बताया जा रहा है कि की करीब 25 लाख रुपये से अधिक की लूट को अंजाम दिया गया

अपूष्ट सूत्रों के अनुसार, यह घटना स्थानीय स्तर पर कुछ लोगों के साथ  लेन-देन को लेकर शुरू हुए विवाद का परिणाम थी। विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने प्लांट पर हमला बोल दिया और जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने  न केवल नकदी और कीमती सामान लूटा, बल्कि प्लांट में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ भी की

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की गहन जांच शुरू कर दी। पुलिस हर पहलू की बारीकी से पड़ताल कर रही है और क्षेत्र में तनाव को शांत करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है

संचालक की हालत स्थिर, जिला अस्पताल में हुआ उपचार


घटना के बाद संस्थान के संचालक परिवार के अमन मित्तल के बड़े भाई उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। सूत्रों के अनुसार, अमन मित्तल की हालत अब स्थिर है

क्षेत्र में तनाव, पुलिस अलर्ट


इस घटना ने नेवरा और आसपास के क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है और विवाद करने वाले लोगों की पहचान के लिए छानबीन तेज कर दी है। स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं

आगे की जांच जारी


पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर  प्रारंभिक जांच कर रही है,लेन-देन के विवाद को घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने आतंक मचाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दे रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करने की बात कही है। बहरहाल इस सनसनीखेज घटना ने सूरजपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन और पुलिस के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती क्षेत्र में शांति बहाल करना और दोषियों को सजा दिलाना है

नोट: यह समाचार अपुष्ट सूत्रों के आधार पर तैयार किया गया है। पुलिस की जांच के बाद और अधिक जानकारी सामने आ सकती है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *