1000442342.jpg

एस ई सी एल के बड़बोले लोगों ने आनन-फानन में बिना पर्यावरण के एन ओ सी मिले नेताओं को बुलाकर कर दी खदान की शुरुआत वही आमजनता कर रही खदान का विरोध पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाला आत्मानंद स्कूल भी चढ़ जाएगा खदान की भेंट खदान खुलने से बच्चों सहित सभी लोग होंगे प्रभावित

एस ई सी एल प्रबंधन के द्वारा भटगांव क्षेत्र में नवीन खुली खदान महामाया परियोजना में आज 86 लोगों को रोजगार हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया,, जहां एस ई सी एल प्रबंधन के बड़बोले अधिकारी ने चंद नेताओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित कर आनन-फानन में लालच देते नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया,,वही इस खदान के लिए अभी तक पर्यावरण विभाग ने क्लियरेंस नहीं दिया है वावजूद इसके खदान का कार्य शुरू किया जा रहा है,,जहां इस खदान के खुलने से पांच किलोमीटर के दायरे में संचालित होने वाले एकमात्र आत्मानंद स्कूल भी ख़तरे में है,,ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर खदान के संचालित होने से स्कूल के बच्चे और आने वाली पिंडियों के बच्चों पर शिक्षा से दूर हो जाएंगे,,लेकिन इन सबसे परे एस ई सी एल प्रबंधन बिना किसी प्लान के और लोगों से चर्चा किए बगैर नेताओं को झांसें में रख लाभ कमाने के जुगाड में है,, जहां एस ई सी एल की मनमानी पर जिले के दण्डाधिकारी कब अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर आमजन को राहत दिलाते हैं,,और कब इस खदान पर रोक लगाते हैं,,या फिर एस ई सी एल प्रबंधन अपनी मनमानी कर नेताओं को झांसें में रख ओपन खदान शुरू कर देता है,,,वही एक बात और है जो आमजनों के बिच चर्चा का विषय है वह यह है कि आज के इस आनन-फानन के कार्यक्रम में लोगों के साथ साथ इन्द्रेव भी नाराज हो गए जिन्होंने टेंट पंडाल उखाड़ सावधान रहने का संदेश दे दिया है,, ऐसे में एस ई सी एल के बड़बोले लोग कितना सावधान होते हैं,, यह तो देखने वाली बात होगी,,,

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *