सूरजपुर खबर छत्तीसगढ़ 29
बगावत,,कांग्रेस छोड भाजपा प्रवेश
लोकेशन – सूरजपुर
दिनांक – 30/01/2025
नगरिय निकाय चुनाव में टीकट बंटवारे से नाराज कई कांग्रेसी नेताओ ने पार्टी का दामन छोड दिया हैं,,जहां कई नेताओ ने निर्दलीय नामांकन भर कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है तो कईयों ने अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा को समर्थन दे कांग्रेस को कमजोर किया हैं,,वही ऐसे मे वार्ड नम्बर 11 से कांग्रेस के पार्षद रहे संतोष सोनी ने भी आज प्रेमनगर विधायक भुलन सिंह मरावी व भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी के मौजुदगी में भाजपा का दामन थाम लिया,,जहां संतोष सोनी के भाजपा ज्वाइन करने से कांग्रेस को गहरा आघात पहुचां है क्योंंकि युवा वर्ग में संतोष की अच्छी पकड मानी जाती है जिसका फायदा कांग्रेस को पिछले नगरिय निकाय चुनाव में मिला था,,वही विधायक ने कहा कि संतोष सोनी हमारे पुराने साथी रह चुके हैं और कुछ कमीयों की वजह से उन्होने कांग्रेस का दामन थाम लिया था लेकिन अब सब ठीक हो गया हैं और संतोष सोनी की घर वापसी हो गई हैं,,जिसका फायदा हमे नगरिय निकाय चुनाव में मिलेगा,,वही संतोष सोनी ने कहा कि मैं सीटींग पार्षद रहा जिसके बाद भी कांग्रेस ने मेरा टीकट काटा कांग्रेस की तुष्टीकरण के कारण भाजपा प्रवेश किया हुं,,गौरतलब है कि पूर्व में भी कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने भी टिकट बंटवारे से नाराज हो निर्दलीय नामांकन दाखिल किया हैं,,,,
बाइट- भुलन सिंह मरावी,,विधायक प्रेमनगर
बाइट- संतोष सोनी,,पूर्व पार्षद वार्ड 11
बाइट- पुष्पलता साहू पूर्व पार्षद कांग्रेस
बाइट- शक्ति ठाकुर,,बागी कांग्रेस

