सूरजपुर खबर छत्तीसगढ़ 29
वृद्ध महिला अपने शिक्षक पुत्र के साथ गांव छोडने पर हुई मजबूर,गांव मे रहने पर सपरिवार जान जाने का सता रहा डर,शिकायत के बाद आरोपियो को मिली जमानत और जमानत से छुटने के बाद घर पर कब्जा कर दिया भगा,
सूरजपुर
आज हम आपको ऐसी खबर दिखाने जा रहे है जिसे देखकर आप सोचने पर विवश हो जाएंगे की आज के समय मे भी ऐसा होता हैं,,जहां एक वृद्ध महिला एवं उसका शिक्षक बेटा अपने ही बेटे,भाई व कुछ ग्रामीणों के डर से अपना घर छोड दुसरे गांव में किराए के घर में रहने को मजबुर है,,कारण जमीन जगह जलन इनके कारण एक बुढी मां व उसका शिक्षक बेटा, शिक्षक जिसे कहा जाता हैँ वह दुसरो की भविष्य संवारने का काम करता है लेकिन उसका ही भविष्य आज खतरे में हैं,और वो मां जो बेटे को पाल पोस कर बडा किया लेकिन वो बेटा आज जलन मे आस पडोस के लोगों के साथ मिलकर अपने ही मां और भाई को उनके ही घर मे रहने नही दे रहा,,देखिए एक मां और उसके शिक्षक पुत्र की दर्द भरी दास्ता विस्तार न्यूज की इस खास रिपोर्ट में,,,,
बाइट- पार्वती,, पीडीत महिला
बाइट- फुलसाय,,पीडीत शिक्षक
वीओ – दरअसल सूरजपुर जिले के झांसी गांव की रहने वाली 70 वर्षिय महिला पार्वती जो अपने पुत्र फुलसाय जो पेशे से सहायक शिक्षक है उसके साथ अपने पैतृक संपत्ति में निवास करती है,,लेकिन अपने एक और बेटे व कुछ ग्रामीण पडोसियों के डर से अपना घर छोड दुसरे जगह रहने पर विवश है,,जहां बुजुर्ग महिला का कहना है कि यदि वह झांसी स्थित अपने मकान में रहती हैं तो उसके परिवार का सामुहिक हत्या किया जा सकता है,लुटपाट,अगजनी जैसी घटनाएं घट सकती है,वही पूर्व में गाली गलौच मारपीट व लकडी के किए घेराव को भी जला दिया गया हैं,हालांकि आरोपियो को जेल भी हुई थी लेकिन जेल से छुटने के बाद आरोपियो द्वारा हमे फिर से प्रताड़ित किया जा रहा हैं,,जिस कारण महिला व उसके पुत्र अपने परिवार के साथ घर छोड दुसरे जगह रहने को मजबुर है,,
वीओ – एक ओर जहा एक परिवार दर दर की ठोकरे खा रहा हैं,,जगह जगह आवेदन दे न्याय की गुहार लगा रहा हैं,वही इस बेघर परिवार की फरियाद सुनने वाला कोई नही है,,हालांकि पुलिस ने परेशान कर रहे लोगों के खिलाफ पूर्व में कार्यवाही कि थी,, लेकिन जेल से छुटने के बाद आरोपियो ने पुन: इस परिवार को परेशान करना शुरु कर दिया,,बहरहाल अब यह परिवार न्याय की आस लगाये दर दर की ठोकर खा रहा हैं,वही अब देखने वाली बात होगी की कौन जिम्मेदार इस परिवार के सपने को पुरा कर इनको न्याय दिलाता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा,,,,